भारतीय सेना में Rank Wise मिलने वाली सैलरी और भत्ते

ADVERTISEMENT

भारत देश की सैन्यशक्ति के मामले में एक सशक्त देश है, तथा ग्लोबल फायर इंडेक्स की मानें तो हमारा देश सैन्यशक्ति के मामले में 4th पायदान पर आता है, भारत सरकार अपनी सेना के जवानों की सुविधा के लिए कई सारी सुविधाओं के साथ बेहतर वेतन और भत्ते प्रदान करती है, तथा भारतीय सरकार द्वारा सेना को अन्य कई सारे लाभ दिए जाते हैं. इन सभी लाभों को ट्रैक करने के लिए Hamraaz Portal की शुरुआत की गई है. लॉग इन के जरिए सैनिक इन सभी लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आज हम इस लेख के जरिए भारतीय सेना को मिलने वाले वेतन और भत्तों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, ऐसे में अगर आप Army Salary के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख में अंत तक बने रहें.

सैलरी रैंकवार

भारतीय सेना में फिलहाल बेसिक पे जिसे मूल वेतन कहा जाता है यह अभी 21,700 से लेकर 2,50,000 है, इसके अलावा ग्रेड-पे जिसे वेतनमान भी कहा जाता है, इसकी बात करें तो यह Grade Pay Level -3 से लेकर Grade Pay Level -18 तक होता है, सेना में इन हैण्ड वेतन सेवा की अवधि, रैंक और मूल वेतन पर आधारित होता है.

इसके अलावा यह जरुरी नहीं कि ज्यादा वेतन प्राप्त करने के लिए सेना के जवान को रैंक में बढ़ोतरी लेनी पड़े, कभी-कभी किसी कारणवश अगर सैन्यकर्मी का प्रमोशन नहीं हुआ है, तो भी सैन्यकर्मी के सेवा की अवधि को देखते हुए उसके वेतन में वृद्धि कर दी जाती है. नीचे हमने Indian Army Basic Salary के बारे में जानकारी दी है-

भारतीय सेना में रैंक या पोजिशनवेतनमान का स्तरप्रतिमाह बेसिक इन-हैंड सैलरी
लांस नायकLevel 3Rs. 21,700
सिपाहीLevel 3Rs. 21,700
हवलदारLevel 5Rs. 29,200
नायकLevel 4Rs. 25,500
सूबेदारLevel 7Rs. 44,900
सूबेदार मेजरLevel 8Rs. 47,600
नायब सूबेदारLevel 6Rs. 35,400
कैप्टनLevel 10 BRs. 61,300
मेजरLevel 11Rs. 69,400
लेफ्टिनेंटLevel 10Rs. 56,100
कर्नलLevel 13Rs. 1,30,600
ब्रिगेडियरLevel 13ARs. 1,39,600
लेफ्टिनेंट कर्नलLevel 12Rs.1,21,000
मेजर जनरलLevel 14Rs. 1,44,200
लेफ्टिनेंट जनरलLevel 15Rs. 1,82,200
जनरलLevel 18Rs. 2,50,000

भारतीय सेना के एक जवान को मूल वेतन के अलावा, उनकी जरूरतों और खर्च के लिए कई लाभ और भत्ते मिलते हैं। जिनका विवरण नीचे दिया गया है –

  1. वर्दी भत्ता
  2. रिस्क भत्ता
  3. बॉर्डर भत्ता
  4. फील्ड क्षेत्र भत्ते
  5. पैराशूट पे
  6. हाई एल्टीट्यूड भत्ता
  7. सियाचिन
  8. 2 साल का अध्ययन
  9. आजीवन पेंशन
  10. परिवहन भत्ता
  11. 20 दिन का आकस्मिक अवकाश
  12. 300 दिनों की जमा छुट्टी का पूरा वेतन
  13. महंगाई भत्ता, आदि।

Indian Army Salary Slip कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

भारतीय सेना और भारत सरकार ने मिलकर अब सैन्यकर्मियों के लिए डिजिटल सेवाओं की शुरुआत कर दी है, जिसकी मदद से सैन्यकर्मी अब अपने वेतन और भत्तों की जानकारी को ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से देख सकते हैं, इसके लिए शुरू किए गए पोर्टल्स / सेवाएं निम्नलिखित है-

  • Hamraaz Web - https://web.hamraazmp8.gov.in/ हमराज भारतीय सेना के तकनीकी टीम द्वारा तैयार किया गया एक पोर्टल है, जिसकी मदद से भारतीय सैन्यकर्मी अपनी सैलरी स्लिप, आर्डर – 2, फॉर्म – 16 आदि देख सकते हैं.
  • DSC - https://dsc.gov.in/: अगर कोई सैन्यकर्मी Defence Security Corps में कार्यरत है, तो उसके लिए भारत सरकार ने इस पोर्टल की शुरुआत की है, सैनिक इस पोर्टल की मदद से अपने वेतनपर्ची को डाउनलोड कर सकता है.
महत्वपूर्ण लेख
Hamraaz Pay Calculatorपासवर्ड प्राप्त करें
पासवर्ड रिसेट करेंHamraaz एप डाउनलोड करें
मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करेंForm 16 Download करें
Leave Encashment, Funds की जानकारीवेतनपर्ची पीडीएफ खोलने का पासवर्ड
DSC सैलरी स्लिप डाउनलोड करेंभारतीय सेना में Rank Wise मिलने वाली सैलरी और भत्ते