Hamraazmp8 – Personal Login, April PaySlip / Form-16 Download

ADVERTISEMENT

जवानों की सुविधा हेतु एडजूडेंट और जनरल ब्रांच (MP-8) की तकनीकी टीम द्वारा उनकी सेवा के संचार के लिए Hamraaz Web पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल की मदद से सेना के जवान अपनी सेवा से जुड़ी कई सारी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

इस पेज के जरिए हम आपको इस पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे कि कैसे आप, लॉग इन करके अपनी सैलरी स्लिप को प्राप्त कर सकते हैं।

Hamraaz पोर्टल पर PaySlip Download करने की प्रक्रिया

अगर कोई भी सैनिक भाई अपना वेतनपर्ची डाउनलोड करना चाहता है, तो उसे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, इसके बाद ही उसे यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसकी मदद से वह लॉग इन करके अपना पे-स्लिप देख सकता है, नीचे हमने लॉग इन और रजिस्ट्रेशन की भी संक्षिप्त जानकारी दी है.

Hamraaz Personal Login की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप हमराज आधिकारिक पोर्टल – https://hamraazmp8.gov.in/ पर विजिट करें।
  • यहां “Personal Login” विकल्प पर क्लिक करें.
Hamraaz personal login
  • अब अपना यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें.

आपका लॉग इन यूजर आईडी आपका PAN Card Number होता है. इसके अलावा आप अगर चाहें तो Sign Up के विकल्प के ऊपर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपने Hamraaz Web प्रोफाइल में लॉगिन हो जाएंगे।

Hamraaz Personal Login Page

यहाँ आपको कई सारी सेवाएँ मिल जाएंगी, अगर आप यहाँ आप अपनी वेतनपर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप मेनू अनुभाग में PaySlip/Form 16 के विकल्प पर क्लिक कर दें।

Hamraaz Services
  • इसके बाद आप महीने को चुनकर “Download PaySlip” विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके डिवाइस में वेतनपर्ची डाउनलोड हो जाएगा। यह PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होगी जिसे देखने के लिए आपको अपना PaySlip Password डालना पड़ सकता है।

नोटHamraaz पे-स्लिप पासवर्ड आपके पैन कार्ड के शुरुआत का 4 अक्षर और आपकी डेट ऑफ़ एनरोलमेंट DD/MM/YY के फॉर्मेट, में होती हैं.

वेतनपर्ची पर मौजूद विवरण

जब भी कोई सैनिक भाई Hamraaz Web की मदद से अपनी वेतनपर्ची डाउनलोड करता है, उसपर उसे कई सारे कटौती और भत्तों की जानकारी मिलती है, और सबसे नीचे कुल कटौती और Ammount To Bank की जानकारी दी गई होती है। भारतीय सैनिकों को कई प्रकार के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं, उन सभी की जानकारी सैनिकों के वेतनपर्ची पर मौजूद होती है. इनमें से कुछ महत्वपूर्ण भत्ते निम्नलिखित हैं-

  • वर्दी भत्ता
  • रिस्क भत्ता
  • बॉर्डर भत्ता
  • फील्ड क्षेत्र भत्ते
  • 2 साल का अध्ययन
  • परिवहन भत्ता
  • हाई एल्टीट्यूड भत्ता
  • सियाचिन
  • 20 दिन का आकस्मिक अवकाश
  • 300 दिनों की जमा छुट्टी का पूरा वेतन
  • महंगाई भत्ता, आदि।

Hamraaz App (Discontinued)

Hamraaz Mobile App को 31 मार्च 2023 से बंद कर दिया गया है। ऐसे में सबको यह सलाह दी जाती है, कि वे इस एप को कहीं से भी डाउनलोड ना करें, साथ ही वे कहीं भी अपना बैंक डिटेल्स और पैन कार्ड डिटेल्स प्रदान न करें.

Official Notice Of Hamraaz App Ban

Hamraaz पोर्टल का उद्देश्य क्या है?

Hamraaz mp8 वेब पोर्टल भारतीय सेना के लिए एक आधिकारिक पोर्टल है, जिसकी मदद से भारत के सैनिक अपनी PaySlip, Form 16, प्रमोशन, पोस्टिंग, शिकायत और अन्य विवरण को जान सकते हैं। यह एप्लिकेशन हर एक सैन्यकर्मी के लिए बेहद ही उपयोगी है।

अधिक जानकारियों के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसका का उद्देश्य भारतीय सैन्यकर्मियों के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को आसान बनाना है। इस पोर्टल को केवल भारतीय सेना के जवान ही इस्तेमाल कर सकते हैं, हमराज पोर्टल को आम नागरिक इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Hamraaz mp8 Portal पर उपलब्ध सेवाएँ

NotificationsGrievances
Part 2 Order DetailsFamily Details
PaySlip/Form 16My Profile
InboxChange Fund Subscription
Leave EncashmentPolicy/Info
Service VoterChange Password
Fund Withdrawal StatusPAO (OR) Obsn
PPO Details/AGI ClaimsFeedback Suggetions
महत्वपूर्ण लेख
Hamraaz Pay Calculatorपासवर्ड प्राप्त करें
पासवर्ड रिसेट करेंHamraaz एप डाउनलोड करें
मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करेंForm 16 Download करें
Leave Encashment, Funds की जानकारीवेतनपर्ची पीडीएफ खोलने का पासवर्ड
DSC सैलरी स्लिप डाउनलोड करेंभारतीय सेना में Rank Wise मिलने वाली सैलरी और भत्ते