Hamraaz Personal Login, Sign UP, Admin Login

ADVERTISEMENT

भारतीय सेना के सभी जवानों की सुविधा हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और एडजूडेंट और जनरल ब्रांच (MP-8) की तकनीकी टीम द्वारा Hamraaz Web को शुरू किया गया है। इसकी मदद से सैनिक भाइयों को उनकी सेवा से जुड़ी कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाती हैं.

इसके अलावा इस वेब पोर्टल की मदद से सेना के जवान अपनी PaySlip, बेसिक पे कैलकुलेशन, नई विभागीय सूचनाएं, आदि की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पेज के जरिए हम आपको Hamraaz इंडियन आर्मी एप के लॉगिन Registration आदि कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में बताएंगे, तो पूरी जानकारी हेतु लेख में अंत तक बने रहें.

Web Sign UP कैसे करें?

  • सबसे पहले hamraazmp8.gov.in पर विजिट करें, वहां मेनू बार में या नीचे Personal Login का विकल्प आपको दिखेगा उसपर पर क्लिक कर दें।
Hamraaz Web Sign Up
  • अब आपके सामने Login का पेज खुलेगा, चूंकि आपके पास अभी हमराज आईडी और पासवर्ड नहीं है, तो आपको इसके लिए एक नया यूजर आईडी और पासवर्ड Hamraaz Web पर बनाना पड़ेगा।
  • इसके लिए आप नीचे दिए गए विकल्प “Sign UP” पर क्लिक कर दें।
Hamraaz Sign Up
  • इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा, जहां आपसे आपका पैन कार्ड डिटेल्स मांगा जाएगा, इसे आप अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरकर और कैप्च कोड को दर्ज करके सबमिट कर दें।
Hamraaz Registration Process

इसके बाद आपके सामने 2 विकल्प दिखेंगे जो निम्नलिखित हैं-

  • e-Mail ID (OTP)
  • Try Another Way

इसके बाद आपको Try Another Way के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • अब नए पेज पर आप अपनी “Date Of Enrollment” या जिस दिन आप भारतीय सेना में शामिल हुए थे, उस दिन की तारीख को आपको “DD/MM/YY” के फॉर्मेट में दर्ज करना है।
Hamraaz Registration Process Another Way
  • इसके बाद आपसे आपकी “Employment ID” मांगी जाएगी, जो आपके Army Pay Slip पर मौजूद होगी। इसे भी दर्ज करके “Verify” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपसे Sign UP सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा, अगर सारी डिटेल्स आपके नाम के साथ संबंधित हैं तो आप “YES” पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।
Hamraaz Employment ID Sign Up
  • अब आपके सामने “Terms And Condition” का पेज खुल जाएगा जिसे आप सहमति दे दें।
  • इसके बाद आपके समक्ष पासवर्ड बनाने का पेज खुल जाएगा, जहां आप पासवर्ड सेट कर सकते हैं। पासवर्ड में आपको एक स्पेशल अक्षर, अंक और अंग्रेजी के कुछ अक्षरों को शामिल करना होगा, उदाहरण के लिए आप “12345689A@a” जैसा पासवर्ड रख सकते हैं।
  • इसके बाद आपसे अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक प्रश्न पूछा जाएगा जिसका जवाब आप उत्तर में लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
Hamraaz Submit Registration

Login की पूरी प्रक्रिया जानें

आपको बता दें कि Login दो प्रकार से किया जा सकता है, पहला Personal Login और दूसरा Admin Login नीचे हम दोनो लॉगिन के प्रकार के बारे में चर्चा करेंगे।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://web.hamraazmp8.gov.in/ पर विजिट करें, अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा।
  • यहां मेनू बार में “Login” के विकल्प पर क्लिक कर दें।

नोट – अगर आप सैनिक है तो पर्सनल लॉगिन और आप एडमिन हैं तो एडमिन लॉगिन पर क्लिक करें।

  • यहां हमने मान लिया कि आप एक सामान्य सैनिक हैं, तो आप Personal Login विकल्प चूंगेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमें आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर सकते हैं।
Hamraaz Personal Login

नोट – यूजर आईडी आपका पैन नंबर होगा जो आपने रजिस्ट्रेशन के वक्त दर्ज किया था

💡
इसके अलावा अगर आप Password भूल गए हैं, तो आप मेनू बार में “Forget Password” विकल्प पर क्लिक करके इसे रिसेट कर सकते हैं, और दोबारा लॉगिन कर सकते हैं।

Password Reset करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले हमराज वेब को ओपन करें, इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट – hamraazmp8.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपके सामने हमराज का होमपेज खुल जाएगा, यहाँ आप मौजूद “Personal Login” के विकल्प पर क्लिक कर दें.
Hamraaz Password Reset Step - 1
  • अब आपके सामने Login पेज खुल जाएगा, यहाँ नीचे आप “Forget Password” का विकल्प देख सकते हैं, इस विकल्प पर क्लिक कर दें.
Hamraaz Password Reset Step - 2
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपना पैन कार्ड नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
Hamraaz Password Reset Step - 3
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे एक “सिक्योरिटी प्रश्न” पूछा जाएगा, अगर आपको यह याद है तो आप सही उत्तर देकर अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं, वरना “Try Anaother Way” पर क्लिक कर दें।
Hamraaz Password Reset Step - 4
  • इसके बाद आपके पास तीन विकल्प दिखेंगे, जो नीचे चित्र में दिखाया गया है, आप किसी विकल्प का चुनाव करके खुद को सत्यापित कर सकते हैं।
Hamraaz Password Reset Step - 5
  • इसके बाद आपको पासवर्ड चेंज करने वाले पेज पर भेज दिया जाएगा।
  • यहां आप एक मजबूत पासवर्ड बनाकर सुरक्षा सवाल चुनें और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।

नोट – पासवर्ड बनाते समय एक न्यूमेरिकल, एक अक्षर और एक स्पेशल कैरेक्टर जरूर अपने पासवर्ड में शामिल करें।

Hamraaz Password Reset Step - 6
💡
इस तरह से सैनिक भाई अपना लॉगिन पासवर्ड बदल सकते हैं, उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी।

ऐसे करें Mobile Number / Email अपडेट

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://web.hamraazmp8.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद यहाँ अपने यूजर आईडी (पैन कार्ड नंबर) पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 1
  • इसके बाद आप अपने प्रोफाइल में लॉग इन हो जाएंगे.
  • इसके बाद आपको ऊपर अपने नाम के नीचे आपको मेनू बार दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 2
  • अब आपके सामने के ड्रापडाउन मेनू दिखेगी जिसमें आपको “My Profile” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी प्रोफाइल खुलकर आपके सामने आ जाएगी.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 3
  • यहाँ आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल को अपडेट कर सकते हैं.
  • यहाँ आप मोबाइल नंबर या ईमेल के बगल में दिख रहे एडिट विकल्प पर क्लिक करें.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 4
  • इसके बाद नीचे एक बॉक्स खुलेगा जहाँ आप अपना नया मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक कर दें.
💡
इस तरह से आप अपने प्रोफाइल में नया मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट कर सकते हैं, उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.