ADVERTISEMENT

Hamraaz App / Web पर मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करने की प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

भारतीय सेना के तकनीकी टीम और सुचना तथा प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया Hamraaz APP जवानों के लिए बेहद ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है, आपको बता दें कि हमराज इंडियन आर्मी ऐप एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो भारतीय सेना के सैनिकों को विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है। यह एप भारतीय सेना के कर्मचारियों को वेतन स्लिप (PaySlip) / फॉर्म -16, फंड, छुट्टी का नकदीकरण, पे कैलकुलेशन, जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है। सैनिक भाई Hamraaz mp8.gov.in login करके इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

इस एप का इस्तेमाल सिर्फ भारतीय सेना के सैनिक कर सकते हैं, तथा आम नागरिकों को इस एप का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है, साथ ही इस ऐप के माध्यम से सेना कर्मचारियों को उनकी सेवा संबंधी जानकारी और नवीनतम समाचार भी प्राप्त होता है। आज हम इस लेख के जरिए Hamraaz App / Web पर मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे, ऐसे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख में बनें रहें.

Hamraaz का संक्षिप्त विवरण

लेख का नामHamraaz App / Web पर मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करने की प्रक्रिया
पोर्टल का नामहमराज पोर्टल
उद्देश्यसैन्यकर्मियों को कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करना
Hamraaz विकसित किया गयाइलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और एडजुटेंट जनरल्स ब्रांच (MP-8)) की तकनीकी टीम के द्वारा
सिस्टम रिक्वायरमेंटAndroid Nougat 7.0 या उससे ज्यादा
आधिकारिक वेबसाइटhamraazmp8.gov.in

Hamraaz पोर्टल पर मोबाइल नंबर / ईमेल अपडेट करने का उद्देश्य

हमराज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के कुछ समय के बाद अगर सैनिक भाई नया मोबाइल नंबर या ईमेल प्राप्त करते हैं, तो उन्हें अपने हमराज प्रोफाइल में भी बदलाव करना बेहद ही जरूरी हो जाता है, ताकि वह अपनी वेतनपर्ची, और अन्य चीजों के बारे में जानकारी बिना किसी बाधा के प्राप्त कर सकें, इसके अलावा कभी-कभी मोबाइल नंबर खो जाने की स्थिति में भी सैनिक भाइयों को नया नंबर या ईमेल अपडेट करने की जरूरत पड़ सकती है. नीचे हमने इससे जुड़ी पूरी जानकारी बेहतर ढंग से समझाई है, जिसे पढ़कर आप इस पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट कर सकते हैं.

ऐसे करें Hamraaz Mobile Number / Email अपडेट

  • Hamraaz Mobile Number / Email अपडेट करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल Hamraaz Web या Hamraaz App पर विजिट करें.
  • इसके बाद यहाँ अपने यूजर आईडी (पैन कार्ड नंबर) पासवर्ड की मदद से Hamraaz Personal लॉग इन करें.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 1
  • इसके बाद आप अपने प्रोफाइल में लॉग इन हो जाएंगे.
  • इसके बाद आपको ऊपर अपने नाम के नीचे आपको मेनू बार दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 2
  • अब आपके सामने के ड्रापडाउन मेनू दिखेगी जिसमें आपको “My Profile” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी प्रोफाइल खुलकर आपके सामने आ जाएगी.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 3
  • यहाँ आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल को अपडेट कर सकते हैं.
  • यहाँ आप मोबाइल नंबर या ईमेल के बगल में दिख रहे एडिट विकल्प पर क्लिक करें.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 4
  • इसके बाद नीचे एक बॉक्स खुलेगा जहाँ आप अपना नया मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक कर दें.

इस तरह से आप अपने हमराज प्रोफाइल में नया मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट कर सकते हैं, उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.