Hamraaz वेब पोर्टल पर मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करने की प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

भारतीय सेना के तकनीकी टीम और सुचना तथा प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया Hamraaz वेब पोर्टल जवानों के लिए बेहद ही उपयोगी सिद्ध हो रहा है, यह पोर्टल भारतीय सेना के सैनिकों को विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है। यह एप भारतीय सेना के कर्मचारियों को वेतन स्लिप (PaySlip) / फॉर्म -16, फंड, छुट्टी का नकदीकरण, पे कैलकुलेशन, जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है।

इस वेब पोर्टल का इस्तेमाल सिर्फ भारतीय सेना के सैनिक कर सकते हैं, तथा आम नागरिकों को इस वेब पोर्टल का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है, साथ ही इस वेब पोर्टल के माध्यम से सेना कर्मचारियों को उनकी सेवा संबंधी जानकारी और नवीनतम समाचार भी प्राप्त होता है। आज हम इस लेख के जरिए इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे, ऐसे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख में बनें रहें.

ऐसे करें Mobile Number / Email अपडेट

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल Hamraaz Web - https://web.hamraazmp8.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद यहाँ अपने यूजर आईडी (पैन कार्ड नंबर) पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 1
  • इसके बाद आप अपने प्रोफाइल में लॉग इन हो जाएंगे.
  • इसके बाद आपको ऊपर अपने नाम के नीचे आपको मेनू बार दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 2
  • अब आपके सामने के ड्रापडाउन मेनू दिखेगी जिसमें आपको “My Profile” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी प्रोफाइल खुलकर आपके सामने आ जाएगी.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 3
  • यहाँ आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल को अपडेट कर सकते हैं.
  • यहाँ आप मोबाइल नंबर या ईमेल के बगल में दिख रहे एडिट विकल्प पर क्लिक करें.
Hamraaz Mobile Number / Email Update Process Step 4
  • इसके बाद नीचे एक बॉक्स खुलेगा जहाँ आप अपना नया मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक कर दें.

इस तरह से आप अपने प्रोफाइल में नया मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट कर सकते हैं, उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

महत्वपूर्ण लेख
Hamraaz Pay Calculatorपासवर्ड प्राप्त करें
पासवर्ड रिसेट करेंHamraaz एप डाउनलोड करें
मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करेंForm 16 Download करें
Leave Encashment, Funds की जानकारीवेतनपर्ची पीडीएफ खोलने का पासवर्ड
DSC सैलरी स्लिप डाउनलोड करेंभारतीय सेना में Rank Wise मिलने वाली सैलरी और भत्ते