DSC PaySlip - Defence Security Corps सैलरी स्लिप डाउनलोड

ADVERTISEMENT

भारतीय सेना दुनिया की सर्वोच्च सेनाओं में से एक है, हमारी सेना जल, थल और वायु तीनो माध्यमों में सशक्त है, और हाल की के कुछ वर्षों के भीतर भारत दुनिया में एक नई सैन्य ताकत बनकर उभरा है, तथा प्रतिदिन हमारी सैन्य शक्ति में बढ़ोत्तरी हो रही है।

भारत सरकार सैन्यकर्मियों की सुविधा के लिए हमेशा नई-नई योजनाएं और सेवाएं शुरू करती रहती है, जिससे कि हमारे जवानों का जीवन आसान हो और उन्हे किसी भी प्रकार की अन्य तकलीफों का सामना ना करना पड़े। इसी कड़ी में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय सेना के तकनीकी विभाग ने मिलकर HAMRAAZ और Armaan वेब पोर्टल की शुरुआत की।

Defence Service Corps (DSC Army) में तैनात सभी सैन्यकर्मी भी सैलरी स्लिप और अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आज हम इस लेख के जरिए आपको इस सेवा पोर्टल के बारे में विस्तार से बताएंगे, इसलिए संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख में बने रहें।

DSC Salary Slip Download करने के लिए जरूरी योग्यता

DSC वेटनपर्ची डाउनलोड करने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-

  • डीएससी वेतन पर्ची 2023 ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय सेना में पंजीकृत होना चाहिए।
  • इसके अलावा उम्मीदवार के पास भारतीय सेना द्वारा प्रदान किया गया एक विशिष्ट कर्मचारी आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।
  • इसके अलावा उम्मीदवार के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।

PAY Slip देखने की प्रक्रिया

अगर आप DSC के सैन्यकर्मी हैं और आप अपनी वेतनपर्ची को देखना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले PAO DSC की आधिकारिक वेबसाइट – https://dsc.gov.in/ पर विजिट करें।
Hamraaz DSC Gov In
  • इसके बाद आप होमपेज पर मौजूद बटन “Login” पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप “Individual Login” पर क्लिक कर दें।
Hamraaz DSC Gov In PaySlip
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना एम्प्लॉयमेंट नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें।
Hamraaz DSC Gov In PaySlip Login
  • इसके बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां आप महीना और साल की जानकारी को दर्ज करें।
  • इसके बाद आपकी DSC PaySlip Online PDF फॉर्मेट में आपके समक्ष प्रस्तुत हो जाएगी।

अब इसे आप चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं।

UNIT Login के लिए

इसके अलावा इस पोर्टल पर यूनिट लॉगिन का भी विकल्प होता है, यह सेवा डीएससी सेना कर्मियों के अलावा अन्य डीएससी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराई गई है, जो UNIT श्रेणी के तहत भर्ती किए गए हैं। ऐसे उम्मीदवार भी अपना यूनिट कोड और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके PaySlip को प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, इसके अलावा अगर आप भारतीय सेना के सामान्य यूनिट के सैन्यकर्मी हैं, तो आप Hamraaz वेब पोर्टल पर लॉग इन के जरिए अपनी वेतनपर्ची देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण लेख
Hamraaz Pay Calculatorपासवर्ड प्राप्त करें
पासवर्ड रिसेट करेंHamraaz एप डाउनलोड करें
मोबाइल नंबर, ईमेल अपडेट करेंForm 16 Download करें
Leave Encashment, Funds की जानकारीवेतनपर्ची पीडीएफ खोलने का पासवर्ड
DSC सैलरी स्लिप डाउनलोड करेंभारतीय सेना में Rank Wise मिलने वाली सैलरी और भत्ते